बारिश बनी आफत, पुश्ता टूटा, पांच वाहन दबे

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शनिवार की सुबह हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र के लोगों को आफत में डाल दिया। भारी बारिश से पौड़ी-श्रीनगर रोड पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुश्ता टूटने से यहां पर खड़े 4 से 5 दुपहिया वाहन मलबे में दब गए है। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने अपने वाहन मलबे से निकाले। लोगों ने आरोप लगाया कि मानसून को लेकर जिला प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग उठाई है।
लगातार हो रही बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से शनिवार को पौड़ी-श्रीनगर रोड पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुश्ता टूटने से यहा पर खड़ी 4 से 5 दोपहिया वाहन मलबे में दब गए है। कड़ी मशक्कत के बाद लोगो द्वारा अपने वाहन यहा से निकाले गए। वाहनों के मलबे में दब जाने से लोगो को नुकसान भी उठाना पड़ा है। पुश्ता टूटने से यहां पर सरकारी आवास को भी नुकसान पहुंचा है। सरकारी आवास में परिवार के साथ रह रहे जिला एवं अर्थ सांख्यिकी अधिकारी राम सलोने ने आवास खाली कर दिया है। स्थानीय निवासी दिनेश सिंह, आशीष, जितेंद्र आदि का कहना है कि यहां पर पानी की निकासी नहीं होने से लगातार पानी आ रहा था। जिससे सड़क का पुश्ता गिर गया। वहीं, बारिश से शनिवार को जिले के 27 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। जिसमें 4 राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग व 22 ग्रामीण मोटरमार्ग शामिल रहे। जिले के राज्य मार्ग लक्ष्मणझूला-धुमाकोट, मरचूला-सराईखेत, थलीसैंण-डोटियाल, कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी आदि मोटरमार्ग बंद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *