फसल के लिए वरदान बरसात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार भाबर में बुधवार शाम को अचानक मौसम का मिजात बदला। गुरूवार सुबह करीब चार बजे रूक-रूक कर बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। करीब चार माह बाद हुई बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। सर्दियों में पहली बारिश खेती, सब्जी उत्पादन के लिए बरदान मानी जा रही है। वहीं आसमान में धुंध भी हट रही है। पाले से भी निजात मिली है। किसानों को गेहूं के खेतों में पानी लगाना पड़ रहा था। काश्तकारों ने बताया कि रिमझिम बारिश खेतों के लिए वरदान है। गेहूं का दाना भी बड़ा होगा। फसल का उत्पादन बढ़ेगा।