जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात के मौसम में कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनौतियां कम नहीं हो रही। बारिश वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग से आवागमन खतरनाक होता जा रहा है। मंगलवार को भी बारिश के दौरान पांचवे मील से आगे रपटे पर भारी मलबा व पानी आ गया। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद रहा। वहीं, कई स्थानों पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे थे।
कोटद्वार-दुगड्डा के बीच 15 किलोमीटर के सफर में बीस से अधिक डेंजर जोन बने हुए हैं। हल्की वर्षा होने पर पहाड़ी से पत्थर व बोल्डर गिर रहे हैं। कीचड़ के कारण मार्ग से दोपहिया वाहनों का आवागमन मुश्किल होता जा रहा है। पूरे सफर के दौरान वाहनों के रपटने का खतरा बना हुआ है। वर्षा होने से कोटद्वार से करीब आठ किलोमीटर आगे बरसाती रपटे पर जल स्तर बढ़ने के साथ ही मलबा व बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया। उधर, दोपहर के समय रपटे से आगे मोड़ पर अचानक पहाड़ी से बड़े बोल्डर सड़क में आ गिरे, जिससे मार्ग बाधित हो गया। पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण प्रशासन ने आनन-फानन में कोटद्वार व दुगड्डा में वाहनों को रोक दिया। साथ ही बड़ी मशीनों के जरिए मार्ग पर आए बोल्डर व मलबे हो हटवाया। पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है।