कहर बनी बारिश, टूटा मकान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। भारी बारिश के कारण लोगों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। यमकेश्वर विधान सभा की नाली बड़ी ग्राम सभा के ग्राम ढांगल निवासी भुवनेश चंद्र के परिवार पर भी सोमवार की रात को बारिश कहर बनकर टूटी। बारिश में उनके मकान का एक हिस्सा धराशायी हो गया। उनके परिवार के पड़ोस के घरों में शरण लेने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पीड़ित भुवनेश चंद्र ने बताया कि उनके मकान का एक हिस्सा बारिश के कारण पहले से ही धंस रहा था। खतरे को भापंते हुए वे परिवार सहित अगल-बगल के घरों में शिफ्ट हो गए। बताया कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।