बारिश ने नगर निगम के दावों की खोली पोल
श्रीनगर गढ़वाल : एक ही बारिश ने नगर निगम की दावों की पोल खोलकर रख दी है। बुधवार देर शाम हुई बारिश से नगर निगम के कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या देखने को मिली। निगम और एनएच लोनिवि की नालियां जगह-जगह चोक होने से बरसाती पानी सड़कों में बहता रहा। बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से निजात दिलाई वहीं शहरवासियों को जलभराव होने से भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। श्रीनगर के गणेश बाजार, तिवाड़ी मोहल्ला, डांग, नेशनल हाईवे पर एनआईटी के समीप बनी नालियों, लोवर भक्तियाना में जलभराव के कारण दुकानों तक पानी आ पहुंचा। वहीं एसएसबी के समीय केंद्रीय विद्यालय बारिश के कारण धवस्त होकर मलाबा नाली व सड़क पर जा गिरा। विद्यालय की प्रधानाचार्य कीर्ति सक्सेना ने बताया कि बुधवार रात को करीब साढ़े नौ बजे के करीब बारिश होने के कारण विद्यालय की दीवार ढह गयी थी। सड़क पर बिखरे दीवार के मलबे को हटा दिया गया है। वहीं, नगर निगम के सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने बताया बरसात से पहले ही कई बार नालियों की सफाई की जा चुकी है। लेकिन भारी बारिश होने से शहर के डांग, एनआईटी के समीप, श्रीकोट में नालियों में बरसाती नाले के साथ कूड़ा करकट भर जाने से जल भराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिये नालियों की सफाई की गई है। (एजेंसी)