चमोली : कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह मौसम साफ रहा। हालांकि शाम को साढ़े तीन बजे बाद बारिश होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बरसात से बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा और उमट्टा में बदहाल बना है। यहां पहाड़ी पर अटका मलबा और बोल्डर हादसे को न्योता दे रहे हैं। वहीं, कर्णप्रयाग में सिमली रोड़ पर पत्थर गिर रहे हैं और नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। साथ ही जखेड़ में भूधंसाव वाले स्थान पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। संपर्क मार्गों की हालत भी खराब है। सिमली-शैलेश्वर, उमट्टा-बरसाली, सिमली-डिम्मर सड़क पर कीचड़ जमा होने से दोपहिया वाहनों के रपटने का खतरा बना है। (एजेंसी)