मसूलाधार बारिश से सड़कें बनी तालाब, नदियां उफनाईं
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में विगत दिवस से लगातार हो रही बारिश से शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के साथ ही नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। वहीं सिंचाई विभाग ने बढ़ते जल स्तर को देखते हुए लोगों से अलर्ट करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोगों को नदी की ओर नहीं जाने को कहा गया है। साथ ही भू-कटाव पर भी नजर रखी जा रही है। हालांकि जिले की नदिया अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। वहीं मूसलाधार बारिश से सड़कों में भी तालाब बन गये।
रविवार की दोपहर से जिले में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से खटीमा में जगबुड़ा नदी का जल स्तर 18650 क्यूसेक और प्रवीण नदी का जल स्तर 1460 क्यूसेक पहुंच गया है। इसी तरह सितारगंज में बेगुल नदी का जल स्तर 4560 क्यूसेक, कैलास नदी का जल स्तर 3890 क्यूसेक और सुखी नदी का जल स्तर 270 क्यूसेक पहुंच गया है। इसी तरह किच्छा में गौला नदी का जल स्तर 3050 क्यूसेक और रुद्रपुर में कल्याणी नदी का जल स्तर 150 क्यूसेक पहुंच गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार बारिश से सबसे अधिक खतरा खटीमा में जगबुड़ा, प्रवीण और सितारगंज में कैलास नदी से रहता है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही नदियों के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कहीं भू-कटाव तो नहीं हो रहा है। लोगों से नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए लोगों से नदी में नहीं जाने की अपील की गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल नदियों का जल स्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है।