हरिद्वार। इलाके में किसानों ने गेंहू की फसल की कटाई बारिश के बाद रोक दी। गेंहू की कटी फसल को फैलाकर सूखने के लिए छोड़ दिया है। फसल सूखने के बाद मशीन से गेहूं निकालेंगे। बीती गुरुवार रात अचानक आई बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया। कई गांव में गेहूं की फसल को बारिश व हवा से नुकसान पंहुचा है। किसान राजबीर, दीपक, सुशील, राजपाल, मनोज, शमशाद, सुशील, रामकुमार, रामपाल, मुन्ना, सोकिन, सुहेल का कहना है कि गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। अधिकांश किसानों ने गेंहू की फसल को काटकर खेतों में ही मशीन में गेहूं निकालने के लिये इकठ्ठा किया था लेकिन अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानो के मिजाज बिगड़कर रख दिया।