प्रतियोगिता में राइंका कोटद्वार की टीम का रहा बेहतर प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर क्षेत्र विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वापस लौटी टीम का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
सोमवार को विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान ड्रामा टीम के मार्ग दर्शक शिक्षक दीपक नौटियाल एवं सीतांशु खुगशाल के साथ ही प्रतिभागी नंदिनी, शिवांगी, शौर्य वीर, प्रीति, अक्षय, निवेदन, वैशाली, राज, आदित्य का विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की टीम ने पहले आठ, नौ व दस नवंबर को देहरादून में हुई एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में एआई विषय पर नाटक की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद विद्यालय ने राज्य की टीम के रूप में दिल्ली के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में 12 व 13 नवंबर को हुई प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में नई दिल्ली में उत्तर क्षेत्र के दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश सहित कुल सात राज्यों की 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य का नाम रोशन किया। इस मौके पर शिक्षक मुकेश रावत, डॉ. पद्मेश बुडाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान, अनूप नेगी, सरिता रौतेला, मनमोहन सिंह, सतपाल सिंह, डबल सिंह, नेत्रपाल सिंह, भगवान सिंह, जयकृत नेगी, आराधना कुकरेती, सुरभि सचदेव, कुलदीप मैंदोला, राजन, सुधा आदि मौजूद रहे।