रेनबो और कान्वेंट स्कूल ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड के ओर से स्व. विमला जुगरान स्मृति में एनआईटी खेल मैदान में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रेनबो स्कूल और सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल के नाम रहा। प्रतियोगिता के संयोजक प्रदीप मल्ल ने बताया कि बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी और सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता में जीआईसी धद्दी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कांवेंट स्कूल ने विपक्षी टीम ने 80 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइंका धद्दी की टीम अंतिम ओवर तक 75 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता को सेंट थेरेसास स्कूल ने 5 रनों से मैच अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग में रेनबो स्कूल और सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल के बीच खेले गए मैच में रेनबो ने कान्वेंट को 26 रनों से पराजित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष अर्जुन सिंह गुसाई, मनोज कण्डवाल, वरूण बत्र्वाल, कृपाल सिंह पटवाल, नवल किशोर जोशी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)