रेनबो स्कूल लागू हुई पीएमकेवीवाई योजना
श्रीनगर गढ़वाल : नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप कौशल केंद्र पहल के तहत में रेनबो पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लागू की है, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्किल विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल ने व्यावसायिक और कौशल प्रशिक्षण लघु पाठ्यक्रमों पर जोर देते हुए कहा कि कौशल भारत पहल और आत्म निर्भर भारत की दिशा में इस योजना को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में स्कूल को 120 छात्रों का लक्ष्य दिया गया है। कहा कि योजना के तहत स्कूल में डेटा एंट्री ऑपरेटर, जैम जेली और केचप प्रोसेसिंग तकनीशियन, सहायक शेफ और योग प्रशिक्षक सहित अन्य विषय संचालित किये जा रहे हैं। कहा कि रेनबो पब्लिक स्कूल शहर का पहला स्कूल बन गया है जहां प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लागू किया गया है। योजना के अंतर्गत 15 से 45 आयु वर्ग तक लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। कहा कि सभी पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्री बिल्कुल नि:शुल्क प्रदान की जाएगी तथा पंजीकृत अभ्यर्थियों के मूल्यांकन के पश्चात राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मान्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। (एजेंसी)