दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियेगिता शुरू, रेनबो ने जीता उद्घाटन मैच
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में सात विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
सोमवार को गढ़वाल विवि के खेल मैदान में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गढ़वाल विवि के खेल निदेशक (प्रभारी) डा. एसएस बिष्ट और रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल कपूर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डा. एसएस बिष्ट ने खेलों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच श्रीगुरूराम राय पब्लिक स्कूल और रेनबो पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें रेनबो स्कूल ने 20-13 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के दूसरा मैच में भगवती मैमोरियल स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर को 36-14 से पराजित किया। तीसरे मैच में देवभूमि पब्लिक स्कूल ने शैमफार्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल को 38-12 से हराया। इस मौके पर डा. केके गुप्ता, मनीष कोठियाल, नरेश नौटियाल, अनूप घिल्डियाल, कान्वेंट स्कूल के पीटीआई विकास घिल्डियाल, केशर कोठियाल, दीपक चमोली, अजयप्रताप चौहान, राकेश डंगवाल, जितेंद्र त्यागी, अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन डा. गुरदीप सिंह ने किया। (एजेंसी)