ब्लॉक स्तरीय क्विज में राइंकॉ डडोली ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण के अटल उत्कृष्ट एन.एस.पी.एस. नेगी राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज डडोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राइंका डडोली की टीम आगामी 6 नवंबर को मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड के 30 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिलेश घिल्डियाल प्रवक्ता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस मौके पर ब्लॉक क्विज समन्वयक एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रघुबीर सिंह रावत ने छात्रों को क्विज के नियम बताएं। साथ ही छात्रों का मनोबल बढ़ाया। क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज डडोली ने प्रथम, दुर्गा इंटर कालेज कल्याण खाल द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज मासौ तृतीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण चौथे स्थान पर रहा। इस दौरान प्रतियोगिता के विजेतओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पदमेंद्र रौथाण, धमेंद्र गुसांई, वर्धन सिंह राणा, अरविंद चौहान, कमलेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।