राइंकॉ पलेठी को मिले स्मार्ट क्लास संचालन के साधन
नई टिहरी : जीआईसी पलेठी डोबल्यो देवप्रयाग को एआईटीवाईएस संस्था नई दिल्ली की ओर से स्मार्ट क्लास संचालन के लिए सभी साधन उपलब्ध कराये गए हैं। बुधवार को संस्था ने दो स्मार्ट रूम, दो स्मार्ट टीवी, दस ग्रीन बोर्ड, 60 कुर्सी, 60 मेज, दो मार्कर बोर्ड, इनवर्टर लाइट सहित दो शौचालय प्रदान दिये हैं। संस्था की एमडी मधु चौधरी, डीएसवी ग्रुप के एमडी समीर खत्री, अंजली खत्री, वास्तुविद विशेषज्ञ विनोद मधवाल, इंजीनियर केशव राणा ने कालेज को यह भेंट की है। प्रधानाचार्य अमित काला ने अतिथियों का स्वागत करते स्मार्ट क्लास के सभी साधन दिये जाने पर छात्र छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों की ओर से संस्था का आभार जताया। कार्यक्रम में धीरज बिष्ट, कोमल नेगी, सूरज बिष्ट, बाल सखा प्रभारी प्रेम सिंह उछोली सहित अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)