कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य पांचवें मील के समीप आया मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रविवार रात हुई बारिश क्षेत्र में आफत बनकर बरसी। बारिश के कारण जहां जगह-जगह जल भराव हुआ। वहीं, कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांचवें मील के समीप भारी मलबा आने के कारण हाईवे बाधित रहा। इस दौरान पूरे दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर गिरते रहे। जिसके कारण कई स्थानों पर डेंजर जोन बन गए।
रविवार रात बारिश शुरु हो गई थी। पूरी रात हुई तेज बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच पांचवें मील के समीप में सुबह चार बजे के लगभग बोल्डर गिरने से बंद हो गया। सुबह नौ बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। इसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची जेसीबी से बोल्डर हटाकर रास्ता खोला गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्य स्थानों पर भी बोल्डर गिरते रहे। सिद्धबली के समीप मोड पर भी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गए थे। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग से आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वर्षाकाल में यात्रा से बचे
बारिश के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर चुनौती खड़ी कर रहा है। कोटद्वार से दुगड्डा तक 15 किलोमीटर तक सैकड़ों डेंजर जोन बने हुए हैं। जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग से वर्षाकाल में सफर करने से बचना चाहिए। कुछ दिन पूर्व दुर्गा मंदिर के समीप पहाड़ी से एक पत्थर कार के ऊपर गिर गया था। जिससे कार के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।