रानीपोखरी और आसपास क्षेत्र में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

Spread the love

ऋषिकेश। रानीपोखरी और आसपास क्षेत्र में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। भानियावाला में बरसाती नाले से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। यहां आई बाढ़ में बह रहे एक व्यक्ति की जान स्थानीय नागरिकों ने बचाई। सोमवार सुबह से हो रही भारी वर्षा से पंजाब नेशनल बैंक गली से लगता हुआ बरसाती नाला अचानक ऊफनाकर सड़क पर आ गया। जिससे ऋषिकेश डोईवाला मार्ग जाम हो गया। आसपास के दुकानदार भी नाले का विकराल रूप देखकर घबरा गए। इस मार्ग पर भानियावाला से जुड़े गांव, डोईवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार आने जाने वाले वाहनों का भारी दबाव रहता है। नाले के पानी के भयंकर स्वरूप में सड़क पर आई बाढ़ में एक व्यक्ति अपने स्कूटी से नियंत्रित होकर गिर गया और वह बहता हुआ सामने से आ रही सिटी बस की चपेट में आने से बचा। स्थानीय लोगों ने हिम्मत करके पानी में घुसकर उस व्यक्ति की जान बचा ली। बरसात के दिनों में यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन भी इसका कोई हल नहीं निकाल पाया है। वहीं, बाढ़ के रूप में सड़कों पर बह रहा गंदा पानी दुकानों में घुस गया। दुकानदार अरुण कुकरेती, मनोज कुकरेती, लाल सिंह ने बताया कि भानियावाला की कई दुकानों में वन्य जीव सहित गंदा पानी घुस गया। यह नाला अजीबो-गरीब स्थिति से होकर गांव के अंदर से गुजर रहा है। जिसका मुख पंजाब नेशनल बैंक वाली गली पर खुलता है। बरसात में जंगल का सारा गंदा पानी भयंकर रूप लेकर सड़कों पर नदी के रूप में बह रहा है। इससे पहले भी बरसात के मौसम में तमाम लोग बरसाती पानी के बहाव में रपटकर चोटिल हो चुके है। बरसाती नाले का समय रहते रुख कहीं और नहीं किया गया तो क्षेत्र में कोई बड़ी अनहोनी घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *