देवाल क्षेत्र के ऊचांई वाले क्षेत्र में हिमपात निचले इलाको में हुई बारिश
चमोली। देवाल क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। सुबह से क्षेत्र में बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई। वहीं दोपहर तक बारिश और हिमपात होता रहा। उसके बाद मौसम खुल गया। आसमान साफ हो गया है। ऊंचाई वाले स्थान रूपकुंड, वेदनी, आली, बग्जी बुग्याल, पातरनचौड़ी सहित ऊंची पहाड़ियों में हिमपात होने से स्वेत चादर बिछ गई है। वहीं निचले इलाको देवाल, देवसारी, वाण, घेस, पिनाऊ, वलाण, हिमनी, लोहाजंग, सवाड़ मुंदोली, झलिया, रामपुर तोरती देवसारी, ग्वालदम बधाणगढ़ी आदि स्थानों में झमाझम बारिश हुई है। किसानों बृजमोहन गड़िया, मोहन सिंह, हीरा सिंह पहाड़ी ने बारिश को फसल के लिए उत्तम बताया है। निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए अलाव का प्रयोग कर रहे हैं।