उत्तराखंड में बारिश: प्रदेश में बंद हुईं 61 सड़कें, अगले तीन दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून । उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद 61 सड़कें फिर बंद हो गईं। कई सिंचाई नहरों और पेयजल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इधर शासन ने भारी बारिश के मद्देनजर आपदा की दृष्टि से एसडीआरएफ को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। लोनिवि सड़कों को खोलने के काम में जुटा है।
प्रदेश में बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कों के अवरूद्घ होने का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रदेश की 61 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बाधित रही। शनिवार देर शाम से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। पर्वतीय इलाकों सबसे अधिक सड़कें बारिश और भूस्खलन के कारण अवरूद्घ हुई हैं।
सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम पांच बजे तक राज्य की 61 सड़कें बदं थीं। चमोली मेंाषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बड़े-छोटे वाहनों के लिए खुला है, जबकि जनपद में नौ ग्रामीण सड़कें अवरूद्घ हुई हैं।