विज्ञान नाटक में राइंकॉ देवीखेत ने मारी बाजी

Spread the love

राइंकॉ कीर्तिखाल में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समग्र शिक्षा अभियान के तहत विकासखण्ड द्वारीखाल का ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल के प्रांगण में आयोजित किया गया। विज्ञान नाटक में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ने द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी और प्रधानाचार्या अंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। महोत्सव में सात उपविषयों में बाल वैज्ञानिकों ने अपने चल एवं अचल मॉडल प्रस्तुत किए। खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय सीनियर वर्ग में सृष्टि, अदिति भंडारी, गौरव सिंह व जूनियर वर्ग में अनुराग आरुषि, आरुषि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। परिवहन एवं संचार विषय के सीनियर वर्ग में तानिया, दिव्या बलूनी, पलक व जूनियर वर्ग में रौनक, अंकुश जोशी, संचित काला प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया। प्राकृतिक खेती विषय के सीनियर वर्ग में प्रियांशु बिष्ट, अंकिता, वंदना व जूनियर वर्ग में अक्ष रावत, प्रियांशी आरुषि क्रमश: प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। आपदा प्रबंधन की सीनियर वर्ग में आयशा, श्वेता, किरण व जूनियर वर्ग में रौनक, रोहित, प्रिंस ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान व गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन विषय के सीनियर वर्ग में अदिति, इशिता, मानसी, जूनियर वर्ग में रोहित गुसाई, अनुज, शिवम सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कचरा प्रबंधन विषय के सीनियर वर्ग में आरुषि नेगी, महक, अर्चना व जूनियर वर्ग में चांदनी, अंशिका, मयंक रावत ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। संसाधन प्रबंधन विषय की सीनियर वर्ग में सागर रावत, किशन, आशीष सिंह, जूनियर वर्ग में निधि रावत, खुशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक महेंद्र सिंह राणा ने विगत वर्षों की विज्ञान प्रतियोगिता में ब्लॉक की उपलब्धि के बारे में बताया। विज्ञान सह-समन्वयक रश्मि रावत, रूपेश कुकरेती, संजय रावत, धीरेन्द्र राणा, गणेश डोबरियाल, प्रदीप नेगी आदि शिक्षकों ने प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *