राइंका धौलछीना में छात्र कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना में एक छात्र के कोरोना संक्रमित मिलने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। एहतियातन विद्यालय को 30 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। शनिवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने विद्यालय के 63 छात्रों का सैंपल लिया गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में हाई स्कूल के एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया। आनन-फानन में विद्यालय बंद कराया गया। सभी छात्रों को घर भेज दिया गया। राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय धौलछीना के डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र के गांव जाकर परिवार के सभी लोगों का सेंपल लिया है। छात्र को होम आइसोलेट किया गया है। जरूरी दवाएं घर पर ही दे दी गई हैं। उन्होंने बताया कि छात्र तथा उसके परिजनों में किसी प्रकार लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। इधर प्रधानाचार्य जितेंद्र मेहरा ने बताया कि एहतियातन विद्यालय 30 नवंबर तक बंद रहेगा।