राइंका गुलियार के परिचारक को किया निलंबित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा विभाग ने विभिन्न आरोपों के चलते थलीसैंण ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज गुलियार के परिचारक को निलंबित कर दिया है। निलंबित परिचारक को उपशिक्षाधिकारी कार्यालय (प्राशि) थलीसैंण में संबद्ध किया गया है। परिचारक को 15 दिन के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षाधिकारी प्रांरभिक शिक्षा रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि थलीसैंण के राइंका गुलियार के परिचारक सचिदानंद पर उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, स्कूल में शराब पीकर आने, कार्यालय में कर्मचारियों के साथ अभ्रदता करने, अनुशासनहीनता व राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाह रहने के आरोप लगे हैं। जिसकी थलीसैंण के खंड शिक्षाधिकारी की जांच में भी पुष्टि हुई है। बताया कि थलीसैंण के खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी जांच में छात्र-छात्राओं के हित में एसएमसी बैठक प्रस्ताव में कठोर कार्रवाई का उल्लेख भी किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपों के चलते व बीईओ की प्रथम दृष्टया जांच पर उक्त परिचारक को निलंबित करते हुए उपशिक्षाधिकारी कार्यालय (प्राशि) थलीसैंण में संबद्ध कर दिया गया है।