लोकनृत्य मं राइंका हिडोलाखाल, लोकगीत में महड़जाली ने मारी बाजी
नई टिहरी : युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वतंत्रता सेनानी बचन सिंह चौहान राइंका हिंडोलाखाल आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में लोक नृत्य में राइंका हिडोलाखाल प्रथम, राइंका महड द्वितीय व मां भगवती चन्द्रबदनी टीम तृतीय रही। लोकगीत में राइंका महड़जाली प्रथम, राइंका हिडोलाखाल द्वितीय और महिला मंगल दल डांडानागचौनड तृतीय, एकल नृत्य में अंजिली प्रथम और दीपिका द्वितीय, एकल लोक गीत में सुहानी प्रथम, कंचन द्वितीय और किरन तृतीय रही। कहानी लेखन प्रतियोगिता में आदित्य बिष्ट प्रथम, पूजा चौहान द्वितीय व निकिता तृतीय रहे। पोस्टर में मुस्कान पुण्डीर प्रथम, कशिश द्वितीय व दिव्या रावत तृतीय रहे। भाषण में अंजली प्रथम, सुमित द्वितीय व श्रेया सेमल्टी तृतीय रहे। महोत्सव में ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया। मौके पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार धीमान, बीओ-पीआरडी सीएल शाह, प्यार दास प्रिज्वाण, नीलम रतूड़ी, विकास उनियाल, अजय भारद्वाज, ज्योति लिंगवाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)