कबड्डी में राइंका पाबौ और भगवती माउंटेंसरी बनें विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पाबौ खंड में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भगवती माउंटेंसरी स्कूल पाबौ विजेता व सरस्वती विद्या मंदिर मासौं उप विजेता रही। सीनियर वर्ग में राइंका पाबौ विजेता व राइंका मासौं उपविजेता रही। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राइंका मासौं, राइंका पाबौ, भगवती मांटेसरी पाबौ, राइंका चोपडियूं, राइंका चंपेश्वर, राइंका जगतेश्वर सहित 17 टीमों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सामाजिक कार्यकत्र्ता सीमा सजवाण ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह कैलाश थपलियाल, सहखंड कार्यवाह रूप सिंह भंडारी, खंड संचालक डा. नरेंद्र रावत, खंड प्रचारक देव कलोनी, अमन, दीप गुसांई, शिवम, अंकित, कमलेश, रोहित भंडारी, दुर्गेश थपलियाल, पुष्पा देवी, धनवीर, रजनी रावत, भरत रावत, हरेंद्र कोहली, रमेश गुसांई, मातवर सिंह, बलवीर सिंह आदि शामिल थे।