क्विज में राइंका स्योली, चाकीसैंण ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत् और समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता 2024 ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊ थलीसैंण में किया गया। जूनियर स्तर पर राजकीय इंटर कालेज स्योली, सीनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग अलग-अलग आयोजित की गयी। स्क्रीनिंग परीक्षा द्वारा मुख्य क्विज के लिए छ:-छ: टीमो का चयन किया गया। मुख्य क्विज विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप बलूनी के सानिध्य मे संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विपेन्द्र रावत, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता आशाराम पोखरियाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओ को विज्ञान गणित के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। ब्लॉक विज्ञान समंवयक आरएस, रावत ने क्विज से संबंधित सभी दिशा निर्देशों से अवगत कराया और क्विज की महत्व से अवगत कराया। मुख्य क्विज के पांच राउंड्स थे, बहुविकल्पीय, विजुअल, स्पीच, रैपिड और बज्जर राउंड्स। इन सभी राउंड्स को पूर्ण करने के उपरांत जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज स्योली, द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज हिवालीधार और तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊ ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैन, द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊ और तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज पैठाणी ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप मे मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य क्विज का संचालन बृज भूषण प्रवक्ता, धर्मेन्द्र गुसाईं प्रवक्ता, पदमेंद्र रौथाण सहायक अध्यापक एवं स्कोरर जगमहेंद्र सिंह बर्तवाल प्रवक्ता और केशव नौटियाल ने किया।