विज्ञान ड्रामा में राइंका श्रीकोटखाल रहा अव्वल
विकास खंड एकेश्वर के राइंका श्रीकोटखाल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकास खंड एकेश्वर के राइंका श्रीकोटखाल में ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव और विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान मेले में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञान मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी ने किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से वैज्ञानिक सोच का जीवन में अनुसरण कर देश व प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, स्वास्थ्य, परिवहन एवं नवाचार, हमारे लिए गणित, सूचना व प्रौद्योगिकी के साथ ऐतिहासिक विषयों पर माडल प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं ने टीकों की कहानी, महामारी- सामाजिक एवं वैज्ञानिक मुद्दे व बुनियादी विज्ञान और सतत विकास आदि विषयों पर ड्रामा प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। विज्ञान ड्रामा में अटल उत्कृष्ट राइंका श्रीकोटखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार सिंह, राकेश पोखरियाल, आशुतोष बिडालिया, अनूप कुमार,स्थल समन्वयक विनोद मलासी व ब्लाक समन्वयक मनदीप सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।