राइंका देगा नगर पंचायत थलीसैण को भूमि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नवसृजित नगर पंचायत थलीसैण को राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैण पांच नाली भूमि देगा। जिसमें पंचायत का कार्यालय निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। भूमि हस्तांतरण को लेकर जीआईसी थलीसैण के पीटीए व विकास समिति ने प्रस्ताव को सहमति प्रदान कर दी है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है
राइंका थलीसैण के शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के जीर्ण-क्षीर्ण आवासीय परिसर की भूमि नगर पंचायत प्रशासन को दिए जाने, स्कूल में गणित विषय में रिक्त प्रवक्ता व एलटी के पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था, विद्यालय विकास समिति के गठन को लेकर परिचर्चा की गई। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि स्कूल की पांच नाली भूमि पर आवासीय परिसर के तीन भवन जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में हैं। इस भूमि को नगर पंचायत प्रशासन थलीसैण को हस्तांतरित किए जाने को लेकर पीटीए व विकास समिति ने सहर्ष सहमति प्रदान की है। कहा सहमति प्रस्ताव तहसील व नगर पंचायत प्रशासन को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया विद्यालय में लंबे समय से गणित विषय में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक का पद रिक्त चल रहा है। पीटीए व अभिभावको ने बच्चों का अध्यापन प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के लिए प्रधानाचार्य को अधिकृत किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के शिक्षक को मानदेय दिए जाने में सहयोग की बात कही है। इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए प्रधानाचार्य व शिक्षकों की पीठ भी थपथपाई। मौके पर इस अवसर पर बालम सिंह, निरंजन जुयाल, हरीश मंमगाई, विशंबर दत्त आदि मौजूद रहे