राइंकॉ सेंधीखाल की टीम रही तीसरे स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तरी भारत नाट्य प्रतियोगिता 2023 का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली में हुआ। जिसमें उत्तर भारत की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय एवं राज्य का नाम रोशन किया।
जनपद पौड़ी गढ़वाल से राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की टीम ने शिक्षक दौलत सिंह गुसांई के मार्गदर्शक में श्री अन्न (मोटा अनाज) श्रेष्ठ आहार विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में राइंकॉ सेंधीखाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। मार्गदर्शक शिक्षक दौलत सिंह गुसांई ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर भारत के सात राज्यों से 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक राज्य से चयनित सर्वश्रेष्ठ दो टीमों ने नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।