संयुक्त राष्ट्र में उठाएं चीन का मुद्दा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने चीन पर भारत की सीमा पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। कहा कि चीन अपने देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। सरकार को यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाया चाहिए।
इस संबध में मंच ने देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिन पहले पड़ोसी देश चीन की सेना ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा को पार करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना द्वारा बहादुरी से विफल कर दिया गया। कहा कि चीन की इस कायराना हरकत को दुनिया के सामने लाया जाना चाहिए। ऐसी कार्रवाई कर चीन अपने पाप छिपाने की कोशिश कर रहा है। कहा कि वर्तमान में चीन के अंदर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन अपने नागरिकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से चीन की इस हरकत को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने की अपील की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मंच के प्रदेश महामंत्री धर्मवीर गुसाई, महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत, रणजीत सिंह, ताजबर सिंह, कमलेश कोटनाला, गजेंद्र सिंह रावत और नरेंद्र चौहान आदि थे।