जयन्त प्रतिनिधि। 
 कोटद्वार : बाल विकास विभाग की ओर से शहर में पोषण रैली निकालकर महिलाओं व बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान आमजन से बाजार में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थ न खाने की भी अपील की गई।
 गुरुवार को बाल विकास परियोजना विकासखंड दुगड्डा के आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कोटद्वार क्षेत्र में रैली निकाली गई। रैली को नगर आयुक्त पीएल शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कौडिया कैंप से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों, तीलू रौतेली चौक व झंडाचौक से होते हुए तहसील में संपन्न हुई। पोषण संबंधी पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से आमजन को पोषण के प्रति जागरुक किया गया। कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। बाजार में खुले में बिकने वाली वस्तुओं का सेवन न करें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। रैली का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवाली, बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर वसुंधरा नेगी, संतोषी गुसाईं, सुनीता देवी ने किया।