रैली निकालकर किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : पर्यटन नगरी लैंसडौन में छावनी परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 मिशन के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक गांधी चौक में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगों से प्लास्टिक के बैग का उपयोग न करने की अपील की।
अभियान के अंतर्गत आमजन को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान के तहत यात्रियों और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्हें प्लास्टिक के बैग उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। गुरूवार को स्कूल के बच्चों ने सफाई कर्मियों के साथ गांधी चौक पर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चें हाथों में आमजन को जागरूक बनाने हेतु बैनर लेकर चल रहे थे। इस मौके पर छावनी परिषद के सफाई निरीक्षक दीपक मिश्रा सहित सफाई कर्मचारी, स्कूलों के बच्चें मौजूद रहे।