साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया
हरिद्वार। सिडकुल की एकम्स कंपनी में कर्मचारियों को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने कहा कि इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। अपराधी ठगी के नए-नए तौर तरीके जैसे अंजान लोगों से वीडियो कल, मोबाइल में ओटीपी भेजकर, फर्जी लोन के दस्तावेज भेजकर, गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर, फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर जैसे खाते बनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं तो ऐसे मामलों से सावधानी बरतनी चाहिए। एएसपी जितेन्द्र मेहरा ने कहा कि साइबर अपराध में अपराधी कोई भी हो सकता है। इसमें अपराधी दोस्तों के नाम से और रिश्तेदारों के नाम का फर्जी अकाउंट बना सकते हैं। आनलाइन बैंकिग सेवा के सुरक्षित लाभ के लिए समय-समय पर पासवर्ड में बदलाव करना बहुत जरूरी है। किसी भी लिंक से एप डाउनलोड करने से बचें। अंजान व्यक्ति से व्हाट्घ्सऐप पर बात न करें, एप्प डाउनलोड, बैंक खाते कि जानकारी, अनलाइन केवाईसी, क्यूआर कोड, फर्जी पार्सल पर भुगतान व अन्य ठगी के तौर तरीके से बचने की जागरूकता के बारे में बताया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल द्गिपाल कोहली, शक्ति सिंह, एसआई देवेन्द्र चौहान, एकम्स के अधिकारियों में केडी शर्मा, संजय सिन्हा, राजेश चौहान, अर्जुन कठायत, अंकित तिवारी, पारुल केशवानी, ओमजी, प्रियांश, राहुल चौहान, मेघा आदि मौजूद रहे।