बाइक रैली निकालकर नशा व यातायात के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को नशा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लायंस क्लब डिग्निटी की ओर से बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान बाइक रैली में अव्वल रहने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया।
कोटद्वार पुलिस व परिवहन विभाग के सहयोग से ड्रग्स उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के तहत द्वितीय बाइक स्कूटर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रतिस्पर्धा महिला और पुरुष वर्ग में रखी गई है। इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वालों को प्रशस्ति पत्र व राशि दी गई। प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग का लगभग 40 किमी. और महिला वर्ग का लगभग 30 किमी. का ट्रैक निर्धारित किया गया था। उन्हें 90 मिनट और 75 मिनट में एक एवरेज स्पीड से पूरा करना था। रैली का आयोजन मालवीय उद्यान से शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हंस फाउंडेशन कोटद्वार के प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, जनक पंवार, पंकज बिजलवान, आरसीडी पब्लिक स्कूल के संस्थापक सुभाष चंद्र ढौंडियाल, प्रधानाचार्य सीमा ढौंडियाल, टीसीजी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर लक्ष्मी घिल्डियाल, जगमोहन सिंह रावत, लॉयन्स क्लब डिग्निटी कोटद्वार के प्रेसिडेंट रोहित बत्ता, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव प्रशांत रस्तोगी, डा. एसके खट्टर आदि मौजूद रहे।