जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी। रैली के बाद हस्ताक्षर कर मतदान करने व करावाने का संकल्प लिया गया।
रविवार को स्वीप की नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीडीओ अपूर्वा पांडे की अगुआई में पौडी शहर में बाइक रैली निकाली गई। एजेंसी चौक से शुरू हुई बाइक रैली सर्किट हाउस से कंडोलिया, बुआखाल के रास्ते मतदाता जागरूकता के नारों के साथ नये बस अड्डे पंहुची। यहां सीडीओ ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई और यहां पर हस्ताक्षर अभियान चलाते मतदान करने व करवाने का संकल्प लिया गया। रैली में प्रतिभागियों ने अपने हाथों में तख्तियां, बैनर व पोस्टर लेकर जोश व उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। रैली में एसडीएम अनामिका सिंह, डीडीओ मनविंदर कौर, खाद्य अभिहीत अधिकारी अजब सिंह रावत, डीएसटीओ राम सलोने, मत्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी गौरव भसीन, रीप परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट आदि शामिल रहे।