शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक
बागेश्वर। स्वीप की टीम ने ग्राम पंचायत चोरसों व राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन चोरसों में जाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर महिलाओं ने झोड़ा-चाचरी गाकर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में स्वीप टीम ने चोरसों गांव में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। वहां ग्रामीणों को पोस्टर, बैनरों के माध्यम से जागरुक किया गया। इस दौरान मजबूत होगी लोकतंत्र की जान, जब होगा शत-प्रतिशत मतदान जैसे नारे लगाए गए। इस मौके पर हस्ताक्षर कर ग्रामीणों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इस दौरान प्रधानाध्यापिका रीता जोशी, बीएलओ कमला पंत, सुरेश खोलिया, शंकर टम्टा, डीएल वर्मा, मोहन भरड़ा, पुष्कर अल्मिया आदि मौजूद रहे।