यूसेट परीक्षा करवाने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित महासंघ ने राज्य में अविलम्ब यू सेट परीक्षा कराने व परीक्षा की तिथि निश्चित करने की मांग की है।
इस संबध में प्रशिक्षितों की बैठक में प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में राज्य पात्रता परीक्षा यू सेट कराने को हरी झंडी मिल गयी है साथ ही परीक्षा कराने की जिम्मेदारी कुमाऊं विश्वविद्यालय को सौंपी गयी है, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक यू सेट की विज्ञप्ति जारी नही की गयी है। कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के युवाओं को सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य के युवा इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से कर रहे है। अभी तक राज्य में यह परीक्षा एक ही बार कराई गई है। मौके पर राज्य सरकार से यू सेट परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई। बैठक में अजय खंतवाल, अभिनव बौंठियाल, प्रदीप नेगी, आशीष डोभाल, हिमांशु द्विवेदी, दीपक डोबरियाल, भारत रावत, ज्योति नेगी, शिवानी नेगी, बीना, आलिया, निधि व अंकिता आदि मौजूद थे।