व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग उठाई
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने व्यापारियों के हित के लिए व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग उठाई। कहा कि व्यापारियों के लिए पेंशन की सुविधा और कुछ बेहतर योजनाएं लानी जानी चाहिए। कहा कि प्रदेश के व्यापारियों के हित में जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर 21 सूत्रीय मांग पत्र रखा जाएगा। बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारियों के लिए आकस्मिक अतिरिक्त व्यापार बीमा राशि का प्रावधान होना चाहिए, जिससे व्यापार प्रभावित होने पर उसके परिवार को मदद मिल सके। आकस्मिक घटना पर व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की व्यवस्था हो। विभिन्न टैक्स देकर सरकार को योगदान देने वाले व्यापारी के लिए विशेष सुविधाएं देनी चाहिए।