शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग उठाई
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की है। कहा प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर लंबे समय से पदोन्नतियों की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक पदोन्नतियां नहीं होने से शिक्षकों में घोर निराशा व्याप्त है।
इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री को राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में स्थानांतरण प्रक्रिया गतिमान है, लेकिन अंतरमंडलीय स्थानांतरण हेतु कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं है, जिससे संबंधित शिक्षक अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित शिक्षकों को भी स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की। कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों हेतु न्यून परीक्षाफल के सबंध में प्रशासनिक कार्यवाही हेतु आदेश किए गए हैं। कहा इस तरह के एक तरफा आदेश से शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। कहा धरातलीय कठिनाइयों के बारे में शिक्षकों से संवाद किए बिना प्रशासनिक कार्यवाही संबंधी आदेश पर पुनर्विचार करते हुए निरस्त किया जाए। उन्होंने अनिवार्य स्थानांतरणें के फलस्वरूप रिक्त हुए पदों पर भी अनुरोध वाली श्रेणी के शिक्षकों को स्थानांतरित करने हेतु सुविधा प्रदान करने की मांग की। (एजेंसी)