सड़क मरम्मत की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोट ब्लाक के पलोटा गांव को जाने वाली सड़क की खस्ताहाल हालत से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क से गांव में लगातार पलायन हो रहा है। ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर जल्द ही सड़क की हालत सुधारने की मांग की है।
पलोटा गांव के ग्रामीण जगत सिंह ने विधायक को दिए ज्ञापन में कहा है कि पलोटा-चमोली, डमोंड-पित गांव को जाने वाली सड़क का पिछले 20 सालों से डामरीकरण नहीं हो पाया है। बरसात के समय सड़क में पानी भरने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि सड़क की खस्ताहाल हालत से बुजुर्ग ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि सड़क की खस्ताहाल हालत से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। बताया कि शासन से लेकर प्रशासन तक कई बाद गुहार लगाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जल्द ही खस्ताहाल सड़क का सुधारीकरण करने की मांग विधायक से की है।