शहर की समस्याओं के निराकरण की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा की कई समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर नरेंद्र भाई विचार मंच ने स्थानीय विधायक व प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतृ खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विधान सभाअध्यक्ष से समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार विधानसभा अभी भी कई समस्याओं से जूझ रही है जिनका निस्तारण आवश्यक है। समस्याओं में शहर का कूड़ा निस्तारण और सड़क पर घूमता बेसहारा गौ वंश बड़ी समस्या के रूप में उभरा है। आबादी के बीच बने ट्रंचिंग ग्राउंड में सभी चालीस वार्डों का कूड़ा वर्तमान में निस्तारित किया जा रहा है। वहां से उठने वाली दुर्गंध के कारण ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ट्रचिंग गाउंड को आबादी से बाहर स्थापित किया जाना चाहिए। सड़कों पर घूमता बेसहारा गौवंश भी आम जन और यातायात में बाधक बना हुआ है। इसके अलावा ज्ञापन में कोटद्वार को जिला बनाने और क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय शीघ्र स्थापित करने की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौपने वालों में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, सीपी धूलिया, सुरेश रावत, अनूप बिष्ट, विनोद ध्यानी और वीरेंद्र सिंह रावत आदि थे।