नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहरवासियों ने जिले में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल से की। शहरवासियों का कहना है कि जिले में तेजी से नशा बढ़ रहा है। उन्होंने एसएसपी से जिले में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिले में बेखौफ नशे का कारोबार चल रहा है। चेक पोस्ट होते हुए नशा दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच रहा है।
शनिवार को हिमालय बचाओ आंदोलन की सदस्य पूनम कैंतूरा, वार्ड सदस्य अनीता रावत, यशोदा नेगी, मीनाक्षी रावत ने एसएसपी से मुलाकात करते हुए कहा कि जिले में अवैध नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। जिससे हमारी भावी पीढ़ी इसकी चपेट में आकर गर्त में जा रही है। कहा कि आज घर-घर में नशा पहुंच चुका है। स्कूल-कॉलेज में बालकों के साथ ही बालिकाएं भी नशे की चपेट में आ रही है। कहा कि जिले में तमाम चेक पोस्ट होते हुए भी नशा जिले में बेधड़क पहुंच रहा है। उन्होंने अवैध नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई।