आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशु आमजन के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।
समस्या के संबंध में क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को ज्ञापन दिया। बताया कि पिछले कुछ वर्षों से शहर में आवारा गोवंशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन गोवंश राहगिरों को चोटिल रहे रहे हैं। दो दिन पूर्व बदरीनाथ मार्ग में गोवंश ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। जिससे स्कूटी सवार घायल हो गया था। यही नहीं गोवंश काश्तकारों के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं। शाम ढलते ही खेतों में पहुंच रहे गोवंश फसल को चट कर रहे हैं। कहा कि गो संरक्षण के नाम पर नगर निगम ने काशीरामपुर तल्ला में गोशाला का निर्माण करवाया था। लेकिन, वह भी सफेद हाथी बनी हुई है। आमजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम को आवारा पशुओं से निजात की योजना बनानी चाहिए। इस मौके पर मदन सिंह, महेंद्र कुमार, प्रवेश नेगी, रजत ममगाईं, राहुल कुमार, पुष्कर सिंह, राजीव नेगी आदि मौजूद रहे।