जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीएसटी में आ रही विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर कोटद्वार के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखण्ड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल से देहरादून विधानसभा में मुलाकात की। इस दौरान वित्त मंत्री ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए निराकरण का भी आश्वासन दिया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला के नेतृत्व में टैक्स अधिवक्ता अमिताभ अग्रवाल व राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाईं की ओर से वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कोटद्वार सहित पूरे उत्तराखंड प्रदेश में जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी पोर्टल व जीएसटी कानून की विसंगतियों को दूर करने तथा जीएसटी के अपीलीय अधिकरण स्थापना की मांग की गई। इन विषयों पर वार्ता होने के बाद वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को अधिकारियों से वार्ता कर परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।