काशीपुर को जिला बनाने-एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग उठाई
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के सभागार में बार काउंसिल अफ उत्तराखंड के अध्यक्ष ड़ महेंद्र सिंह पाल का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने उनके समक्ष काशीपुर को जिला बनाने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग उठाई। सोमवार को स्वागत समारोह का शुभारंभ पूर्व सांसद एवं बार काउंसिल अध्यक्ष ड़ पाल ने किया। उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने और ट्रिब्यूनल कंज्यूमर फोरम आदि में अधिवक्ताओं को जज के रूप में नियुक्त करने का सुझाव दिया। कहा काशीपुर को शीघ्र जिला घोषित किया जाए। उन्होंने कहा यदि काशीपुर जिला बन जाएगा तो सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान ने काशीपुर बार एसोसिएशन के इतिहास पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता शैलेंद्र मिश्रा ने अधिवक्ता की मृत्यु के बाद कम से कम दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का सुझाव बार काउंसिल अध्यक्ष के समक्ष रखा। यहां बार के पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी, इंदर सिंह, कश्मीर सिंह, अवधेश चौबे, मुस्तफा मलिक, उपाध्यक्ष ताजबर नकवी, अनिल शर्मा सनत पैगिया, भास्कर त्यागी, रहमत अली खान, नीरज चौहान, संदीप सहगल, नवजोत सिंह, रईस अहमद, मुजीब अहमद रहे।