आईटीआई भवन बनाने की मांग उठाई प्रमुखता से

Spread the love

बागेश्वर। जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना की यहां आयोजित बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने कठपुड़ियाछीना में आईटीआई का भवन बनाने तथा नये ट्रेड खोलने मी मांग को उठाया है। इसके अलावा एरियागाड़ ग्राम पंचायत में सिंचाई के लिए नलकूप संबंधी मुख्यमंत्री को दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नायलमाफी में बन रही सड़क में डामरकीरण मानकों के अनुसार नहीं कराए जाने पर चिंता जताई है। विभाग को सूचना देने के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है। सड़क कटान से रास्ते, नहर, खेतों में मलबा उठाने संबंधी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। डामीकरण गुणवत्तायुक्त नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह व संचालन सचिव महेश चंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर एसके मिश्रा, पूरन सिंह असवाल, शंभूदत्त मिश्रा, नवीन चंद्र, नारायण सिंह मेहता, शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *