बस सेवा उपलब्ध बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग उठाई
श्रीनगर गढ़वाल : छात्रम संगठन ने विवि प्रशासन से चौरास परिसर के अंदर तक छात्रों को बस सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में छात्रम संगठन से छात्र संघ चुनाव में विवि प्रतिनिधि पद पर विजयी रहे अमन पंवार व अन्य छात्रों की ओर से विवि के कुलसचिव को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो एक दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह का विरोध किया जाएगा।
शनिवार को कुलसचिव से मिलने पहुंचे छात्रों ने कहा कि चौरास परिसर के अंदर अब बस जाने की सुविधा हो चुकी है। ऐसे में छात्रों को अभी भी पुल तक ही बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे छात्रों को अपने-अपने विभागों तक पहुंचने के लिए पैदल दूरी नापनी पड़ती है। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि छात्र संघ कार्यकाल के पहले ही दिन ही नव निर्वाचत विवि प्रतिनिधि अमन पंवार ने छात्रों की समस्या को प्रमुखता से कुलसचिव के समक्ष रखा है। कहा विवि प्रशासन छात्रम संगठन की इस मांग पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, नहीं तो उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर गुरलिन कौर, आयुष वेदवाल, अभिषेक कैंतुरा, शिवांगी चौहान, पंकज चंद्र, मिलंद हटवाल, अमृत राणा, उत्कर्ष पंवार आदि मौजूद रहे। (एजेन्सी)