सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : दुर्गा कॉलोनी थलीसैंण के लोगों ने नगर पंचायत से सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग की है। लोगों का कहना है कि झाड़ियों में गुलदार छुपा रहता है, जिस कारण हर समय अनहोनी घटना होने का खतरा बना रहता है।
नगर पंचायत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते हुए डॉ. सतेन्द्र सेमवाल ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी में महाविद्यालय थलीसैंण को जाने वाली सड़क दोनों तरफ से झाड़ियों से पटी हुई है। इन झाड़ियों में गुलदार छुपा रहता है। कई बार स्थानीय लोगों ने झाड़ियों से गुलदार को निकलते हुए देखा है। जिससे स्थानीय लोगों दहशत में है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द झाड़ियों की सफाई और छंटाई की जानी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता आशाराम पोखरियाल, राकेर्श ंसह, अनुराधा, बालम सिंह रावत ने कहा कि उनके घरों को जोड़ने वाले रास्ते में दोनों तरफ कटीली झाड़ियां उग आई हैं। रास्ते से जाने वाले बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग कंटीली झाड़ियों की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा गुलदार के छुपने के लिए यह मुफीद साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को कई बार झाड़ियों की सफाई और छंटाई के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क के दोनों तरफ की झाड़ियों को काटने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में निरंजन प्रसाद, गोविंद सिंह, मोहित कुमार, आनन्दमणी, जीतराम, शिवराज, मंगलेश ममंगाई, प्रभु शाह, प्रकाश, संजय सिंह, रविन्द्र सिंह, राजे सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महावीर सिंह आदि शामिल थे।