धूमधाम से मनाया गया दूसरी गढ़वाल राइफल का स्थापना दिवस
देहरादून। दूसरी गढ़वाल राइफल्स का 121वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वीर नारियों को सम्मानित किया। गढ़ी र्केट स्थित गढ़वाल राइफल्स यूनिट में स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी सेना की ओर से ऐसे आयोजनों के आमंत्रित किया जाता है, वह दौड़े चले आते हैं। ऐसे आयोजन मुझे मेरे सेना के दिनों की यादों को तरो-ताजा कर देते हैं और मुझमें वही पुराना वाला जोश और जज्बा जगा देते हैं। बताया कि उनके ट्रेनर नायक अवतार सिंह भी दूसरी गढ़वाल से ही थे
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/add.pdf”]। कहा कि मातृभूमि की रक्षा करने वाले हमारे सैनिकों को उनका वाजिब सम्मान देने की परंपरा भाजपा की ओर से शुरू की गई है। अटल विहारी वाजपेयी जी की सरकार के समय से ही सरहद पर शहीद होने वाले अमर सपूतों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके परिजनों तक पहुंचाने और पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की परंपरा शुरू हुई। इस मौके पर दूसरी गढ़वाल राइफल के सेवानिवृत्त अध्यक्ष सुबेदार सुरेंद्र सिंह, सचिव सुभाष नौडियाल, संरक्षक कर्नल डीपीएस कठैत, मेजर रधुनंदन करणवाल, कैप्टन राम सिंह रावत, 12वीं गढ़वाल राइफल के कमान अधिकारी कर्नल एसके महापात्रा आदि मौजूद रहे।