14 को राज्य आंदोलनकारी करेंगे राजभवन कूच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर 14 जुलाई को राजभवन का घेराव करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि घेराव में बड़ी संख्या में आंदोलनकारी हिस्सा लेंगे।
समिति की महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी ने बताया कि चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप व आंदोलनकारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र जुगरान, सुशीला बलूनी और आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी और संयुक्त समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरकिशन भट्ट के साझा नेतृत्व में राजभवन पर प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य भर के राज्य निर्माण आंदोलनकारी जो सरकारी सेवा में 2005 में लिए गए थे उन सब की नौकरियां सरकार निरस्त करने जा रही है। राज्य आंदोलनकारियों को उनकी नौकरियों को निरस्त किए जाने के विरोध में आंदोलनकारियों की पेंशन 15 हजार करने, क्षेत्रीज आरक्षण 10 फीसदी लागू करने, आंदोलनकारी के आश्रितों को पेंशन दिए जाने और राजधानी गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी 14 जुलाई को राज्यपाल के आवास पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों से घेराव में हिस्सा लेने की अपील की है।