जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : काशीपुर ऊधमसिंह नगर में आयोजित राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राज भाटिया ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 98 वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। वह जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा संचालित महाराणा प्रताप में वेटलिफ्टिंग का अभ्यास कर रहे है। वह देहरादून में 6 महीने से अभ्यास कर रहे है।
काशीपुर ऊधमसिंह नगर में आयोजित राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देहरादून के जिला खेल कार्यालय देहरादून के तहत संचालित महाराणा प्रताप में वेटलिफ्टिंग कोच सूरज जोशी से प्रशिक्षण ले रहे 14 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी 14 बच्चों ने अपने-अपने वेट कैटेगरी में पदक प्राप्त किया। इन युवाओं ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्राउंज मेडल हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही 3 खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।