राजा रघुवंशी मर्डर केस : अब मृतक के भाई पर लगे गंभीर आरोप, महिला ने डीएनए रिपोर्ट के साथ किया बेटे का पिता होने का दावा

Spread the love

इंदौर , मेघालय हनीमून मर्डर केस से सुर्खियों में आया इंदौर का रघुवंशी परिवार एक बार फिर नए विवादों में घिर गया है। मृतक राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए सचिन को अपने बेटे का जैविक पिता बताया है। अपने दावे को पुख्ता करने के लिए महिला ने एक कथित डीएनए रिपोर्ट भी सार्वजनिक की है, जिससे इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
महिला ने 1 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि सचिन रघुवंशी ही उसके बेटे का पिता है और डीएनए टेस्ट से इसकी पुष्टि हो चुकी है। महिला ने दावा किया कि सचिन ने उससे एक मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की थी, जिसके वीडियो और तस्वीरें भी उसके पास मौजूद हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला ने यह तस्वीरें मीडिया को भी दिखाईं।
भावुक होकर महिला ने कहा, मेरे बच्चे को जानबूझकर ठुकराया गया है। यह सिर्फ मेरा नहीं, मेरे बच्चे का भी अपमान है। आज मेरा बच्चा दर-दर भटक रहा है। अगर सचिन ने सही ढंग से शादी कर हमारे रिश्ते को स्वीकार किया होता, तो हमें इस अपमान से नहीं गुजरना पड़ता।
महिला ने बताया कि जब भी उसने न्याय की मांग की, तो परिवार ने हर बार उसे अपमानित कर मुंह मोड़ लिया। उसने कहा, अब मैंने अपने बेटे को उसका नाम और कानूनी अधिकार दिलाने की उम्मीद में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुझे विश्वास है कि हाईकोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत के बाद से ही रघुवंशी परिवार लगातार सुर्खियों में है। अब सचिन पर लगे इन ताजा आरोपों ने मामले में लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है और परिवार पर कई नए सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *